Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरRespect for Women is Key to Peace and Faith Maulana Irfan Madani at Religious Gathering

घर में सुकून चाहते हो तो महिलाओं की इज्ज्त करो: मौलाना मदनी

इटवा क्षेत्र के मदरसा फैजुल उलूम में मौलाना इरफ़ान मदनी ने धर्म गुरुओं के कार्यक्रम में कहा कि घर में सुकून और राहत के लिए महिलाओं की इज्ज्त जरूरी है। उन्होंने विवाह को आधा ईमान हासिल करने का जरिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 23 Nov 2024 02:21 AM
share Share

मिश्रौलिया। इटवा क्षेत्र के मदरसा फैजुल उलूम बिशुनपुर मेहदानी में गुरुवार रात धर्म गुरुओं का कार्यक्रम हुआ। इसमें मौलाना इरफ़ान मदनी ने कहा कि उस घर को कभी चयन, सुकून और राहत नहीं मिल सकता जिसमें खुदा का जिक्र और बहन-बेटियों की इज्ज्त न हो। उन्होंने कहा कि घर में सुकून चाहते हो तो महिलाओं की इज्ज्त करो। उन्होंने कहा कि अल्लाह के रसूल की हदीस है कि इंसान शादी कर लेता है, तो समझो आधा ईमान हासिल कर लेता है। आपके ईमान को मुकम्मल करने के लिए शादी करने के बाद एक बीबी जब आपके जिंदगी में आती है, तो समझो आधा ईमान पूरा कर लिया, अगर बीवी आपके बीच से जिंदगी में चली गई तो समझ लीजिए आपका आधा ईमान चला गया। इस अवसर पर फजलुर्रहमान शाह, शब्बीर अहमद खान,अब्दुल वफ़ा, मो. शमीम खान, हबीबुर्रहमान,मो. हुसैन, तैनात मौलाना मो.हामिद मोहम्मदी, मौलाना अमीरुल्लाह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें