Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsResidents Demand Urgent Repairs for Deteriorating Road in Dumriyaganj-Bansi

सेखुई से रानी परसा गांव तक की सड़क जर्जर, परेशानी

Siddhart-nagar News - 16 एसआईडीडी 09: डुमरियागंज-बांसी मार्ग पर सेखुई से रानी परसा गांव जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 17 April 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
सेखुई से रानी परसा गांव तक की सड़क जर्जर, परेशानी

औराताल, हिन्दुस्तान संवाद । डुमरियागंज-बांसी मार्ग पर स्थित सेखुई से रानी परसा गांव तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इस पर आवागमन दुश्वारियां से भरा है। क्षेत्र के सुफियान अहमद, मैराज, मतीबुल्लाह, भूपेंद्र ने बताया कि यह सड़क कई वर्षों से जर्जर है बावजूद जिम्मेदारों इसे बनवाने को लेकर कोई पहल नहीं कर रहे हैं। सड़क की दुर्दशा के संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को बताया जा चुका है लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस मार्ग से करीब एक दर्जन गांवों के लोगों का आना जाना है। इसी रास्ते पर जूनियर विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय आदि भी हैं। इससे छात्रों को भी आने-जाने में असुविधा होती है। एसडीएम डॉ.संजीव दीक्षित ने बताया कि पता करवाते हैं सड़क किस योजना से बनी थी। इसके बाद संबंधित जिम्मेदार को पुनर्निर्माण के लिए निर्देशित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें