सड़क जर्जर होने से आवागमन में राहगीरों को परेशानी
Siddhart-nagar News - मोतीगंज चौराहा से रीवा गांव तक जाने वाली तीन किमी सड़क की हालत बहुत ख़राब हो गई है। राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, और कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुधार नहीं किया गया है। क्षेत्रीय...

भारतभारी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मोतीगंज चौराहा से रीवा गांव तक जाने वाली लगभग तीन किमी सड़क इन दिनों जर्जर हो गई है। इस पर आवागमन करने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के खराब हालत की शिकायत के बावजूद जिम्मेदार निर्माण को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे क्षेत्रीय लोगों में रोषहै। क्षेत्र के अनिल पांडेय, राम अवतार, ध्रुव, हकीम, नसीम अहमद, याकूब अली, पप्पू, मतिबुल्लाह का कहना है कि मोतीगंज चौराहे से रीवा गांव को जोड़ने वाली लगभग तीन किमी सड़क की हालत इन दिनों बहुत ख़राब हो गई है। सड़क में लगाई गई डामर की परत उखड़ कर गिट्टियां दिखाई पड़ रही है।
जगह जगह गायब होकर गड्ढा बन चुका है। इससे आवागमन करने वाले क्षेत्रीय राहगीरों को अंदाजा न लगा पाने की वज़ह से दो पहिया वाहनों से गिरकर चोटहिल भी होना पड़ जा रहा है। इसके खराब स्थिति की शिकायत विभागीय अधिकारियों से कई बार की गई लेकिन सड़क निर्माण की दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गई है। लोगों ने उच्चाधिकारियों से सड़क का निरीक्षण कर मरम्मत कराने की मांग की है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग विवेक राय ने बताया कि संबंधित अवर अभियंता से पता करवा कर समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।