Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsResidents Demand Underground Wiring to Prevent Electric Shock Hazards
विद्युत तार को अंडर ग्राउंड कराने की मांग
Siddhart-nagar News - उस्का बाजार के आद्या प्रसाद नगर वार्ड में विद्युत पोलों पर खींचे गए तार कई लोगों के घरों से गुजर रहे हैं, जिससे करंट लगने का खतरा है। वार्डवासी वीरेंद्र कुमार, रामनाथ और अनिल ने प्रशासन से मांग की है...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 10 May 2025 04:03 AM

उस्का बाजार। कस्बा के आद्या प्रसाद नगर वार्ड में विद्युत पोलों पर खींचे गए तार कई लोगों के मकान से गुजर रहे हैं। इससे लोगों में करंट लगने का खतरा बना हुआ है। वार्डवासी वीरेंद्र कुमार, रामनाथ, अनिल आदि ने प्रशासन ने विद्युत तार को अंडरग्राउंड कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।