भवानीगंज चौराहे पर लगा ट्रांसफार्मर हटवाने की मांग
Siddhart-nagar News - भवानीगंज में चौराहे पर लगे ट्रांसफार्मर से क्षेत्रीय लोगों में डर का माहौल है। चिंगारियों के कारण अनहोनी का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों ने कई बार अधिकारियों से ट्रांसफार्मर हटाने की मांग की है,...
भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज कस्बे का चौराहा क्षेत्रीय लोगों के लिए बाजार का प्रमुख केंद्र है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। बीच चौराहे पर बिजली विभाग की ओर से लगाया गया ट्रांसफार्मर लोगों के चिंता का सबब बना हुआ है। अक्सर ट्रांसफार्मर से उठने वाली चिंगारियां से लोगों में दहशत है। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से ट्रांसफार्मर हटवाने की मांग की है। क्षेत्र के विजय, अनिल सोनी, राहुल सोनी, सतीश दुबे, विनोद कौशल, विकास, मनोज, रमेश आदि का कहना है कि बिजली विभाग के लोग भवानीगंज बीच चौराहे पर ट्रांसफार्मर लगा दिए हैं। इससे कभी-कभी शार्ट सर्किट से उठने वाली चिंगारियों से अनहोनी का डर सताता है। इसको हटाने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से मांग की गई पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से ट्रांसफार्मर हटवाने की मांग की है। जेई खानतारा विनीत कुशवाहा ने कहा कि ट्रांसफार्मर हटवाने के लिए उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई है। अनुमति मिलने पर शीघ्र हटा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।