Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsResidents Demand Action Against Daytime Burning Street Lights in Dumriaganj

दिन में विद्युत पोल पर जल रही स्ट्रीट लाइट, जिम्मेदार बेखबर

Siddhart-nagar News - डुमरियागंज के बनगवां बरई में नागरिकों ने शिकायत की है कि दिन के समय स्ट्रीट लाइटें जलती रहती हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बिजली की चोरी का खतरा बढ़ गया है। उपभोक्ताओं ने उच्चाधिकारियों से इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 17 Jan 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत विभाग घर-घर मीटर लगाकर बिजली का बिल वसूला जाता है। ताकि उपभोक्ता बिजली चोरी आदि न कर पाए। वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत के बनगवां बरई में पथ प्रकाश के लिए लगाई गयी लगभग चार दर्जन स्ट्रीट लाइट दिन के समय भी जलती रही है। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी इस स्थिति को लेकर विभागीय जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए है। डुमरियागंज नगर पंचायत के क्षेत्र में आने वाला बंगवा बरई निवासी निबई रामलाल यादव, खूंटी, रामू, अजोरे, शब्बीर का कहना है कि घरों में विद्युत सप्लाई थी और मीटर नहीं लगाया गया था तो अक्सर विभाग के लोग चेकिंग के नाम पर विद्युत बिल वसूली करने पहुंच जाते थे। अब मीटर भी लग गया है। उपभोक्ताओं द्वारा बिल भी अदा किया जा रहा है। बावजूद पथ प्रकाश के लिए लगाई गई दर्जनों पोल पर दिन के समय स्ट्रीट लाइटें जलती रहती है। विभागीय अधिकारी बिजली की जांच करने आते हैं तो शिकायत की जाती है, लेकिन उसके बावजूद भी बेपरवाह बन जाते हैं। सभी ने जिम्मेदारों की इस लापरवाही को देखते हुए उच्चाधिकारियों से दिन में जल रही स्ट्रीट लाइटों से हो रहे लाइन लास को रोके जाने की मांग की है। इस संबंध में एसडीओ बब्लू कुमार चौधरी ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। क्षेत्रीय जेई द्वारा स्थलीय जांच कराकर लाइन लास को रोकने की व्यवस्था की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें