Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरRamleela Performance Emotional Depiction of Kaikeyi s Demands and Ram s Exile

प्रभु राम के राज्याभिषेक की सूचना पर खुश हुए अयोध्यावासी

23 एसआईडीडी 01: डुमरियागंज क्षेत्र के चौखड़ा में चल रहे रामलीला में शुक्रवार की रात कलाकारों ने सजीव मंचन किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 24 Nov 2024 02:49 AM
share Share

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चौखड़ा में चल रहे रामलीला में शुक्रवार की रात कलाकारों ने कैकेई हठ से लेकर राम वनगमन तक का सजीव मंचन किया। मंचन में कलाकारों ने दिखाया कि श्रीराम के राज्याभिषेक को लेकर अयोध्यावासी खुशी से फूले नहीं समां रहे हैं। उधर कैकेयी कोप भवन में चली गई हैं। यह दृश्य देख श्रोता भावुक हो उठे।

कैकेई के कोप भवन में जाने की सूचना मिलते ही राजा दशरथ उनके पास पहुंचते हैं। यहां दशरथ से महारानी कैकेयी ने दो वरदान मांगा। जिसमें राम को 14 वर्ष का वनवास व बेटे भरत को राजगद्दी। यह सुनते ही राजा दशरथ मूर्छित होकर गिर गए। होश आने पर महारानी कैकेयी को बहुत समझाने का प्रयास किए, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रहीं। इसकी खबर जब राम को हुई तो वह वनवास जाने को तैयार होने लगे। इस दौरान सीता, छोटे भाई लक्ष्मण भी राम के साथ जाने के लिए तैयार होने लगे। श्रीराम ने उन्हें मना किया लेकिन उनके बार-बार आग्रह के बाद उन्हें भी साथ लेकर माता-पिता से विदा हुए। इस दौरान पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, ठाकुर प्रसाद मिश्र, लवकुश ओझा, डॉ. हेमंत चौरसिया, रिशु सिंह, शिव मुकुंद सिंह, अरुण कुमार सिंह, मंगल बजरंग मिश्र, राजमणि पांडेय, शिवम कसौधन, रामदेव मौर्य आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें