Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsQuality Inspection of Roads in Shohratgarh After MLA Vinay Verma s Demand

जांच टीम ने सड़कों की स्थलीय जांच कर इकट्ठा किए सैंपल

Siddhart-nagar News - 27 एसआईडीडी 36 : सड़क निर्माण की गुणवत्ता आदि की जांच करती गठित जांच टीम रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेगी शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ क्षेत्

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 28 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
जांच टीम ने सड़कों की स्थलीय जांच कर इकट्ठा किए सैंपल

शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ क्षेत्र की चार सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विधायक विनय वर्मा ने इसकी जांच के लिए लोक निर्माण विभाग से मांग की थी। विधायक की मांग पर प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग (परिकल्पन और नियोजन) लखनऊ की ओर से जांच टीम बभनी बैजनथा लमुइया मार्ग, इंडो नेपाल बॉर्डर मार्ग से पिपरहवा मार्ग, नौडीहवा संपर्क मार्ग, डीडी रोड से संसरी संपर्क मार्ग के गुणवत्ता की जांच को पहुंची। टीम ने पहले दिन शनिवार को बभनी से बैजनथा लमुईया सम्पर्क मार्ग पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण कर सड़क निर्माण में प्रयोग सामग्रियों के सैंपल को जांच के लिए इकट्ठा किया। सड़क को जगह-जगह खुदवा कर उसकी गहराई एवं उसकी चौड़ाई को देखा। दूसरे दिन रविवार को भी जांच में शामिल सड़कों की स्थलीय निरीक्षण टीम ने किया। सड़कों का स्थलीय जांच कर सैंपल लिया। विधायक ने कहा कि निर्माण कार्य को करीब एक वर्ष पूरा हुआ है। साल भीतर ही सड़क जगह-जगह टूटने, क्षतग्रिस्त होने से गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। जांच टीम के आने की भनक लगते ही ठेकेदार सड़क मरम्मत कार्य में लग गए। नए मरम्मत हुए कार्य को भी जांच टीम ने देखा है। जांच के दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रमोद कुमार, अशोक कुमार वर्मा, कमल किशोर, राजकुमार, आशीष भारद्वाज, अश्वनी कुमार गुप्त, अशोक कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे। जांच टीम के कमल शंकर मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ ने बताया कि सड़क की जांच चल रही है। सड़क निर्माण में प्रयोग हुई गिट्टी आदि का सैंपल लेकर भेजा जा रहा है। रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें