Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsPunjab Triumphs Over Haryana in 44th Jagruti Trophy Volleyball Competition
वॉलीबॉल में पंजाब ने हरियाणा को हराया
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में चल रही 44वीं जागृति ट्रॉफी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पंजाब ने हरियाणा को 25-22 और 25-17 से हराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन नेपाल के सांसद सिराज फारुकी ने किया। इस अवसर पर कई प्रमुख लोग...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 23 April 2025 03:46 PM

सिद्धार्थनगर। बढ़नी के रामलीला ग्राउंड में चल रही 44वीं जागृति ट्रॉफी अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पंजाब एवं कुरुक्षेत्र हरियाणा के बीच मुकाबला खेला गया। पंजाब ने 25-22 व 25-17 से लगातार दो सेटों में हरियाणा को हरा दिया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ नेपाल के सांसद सिराज फारुकी ने किया। इस अवसर पर शंभूनाथ गुप्त, अंकित सिंह, जुग्गी राम राही, अलीम अहमद, सहर्ष प्रताप गुप्त आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।