कपिलवस्तु में बनेगा बौद्ध देशों का मनोस्ट्रीज व विपश्यना केंद्र
Siddhart-nagar News - चित्र परिचय,कपिलवस्तु में बौद्घ देशों की मनोस्ट्रीज व विपश्यना केंद्र की जमीन चिन्हित करने का निर्देशकपिलवस्तु में बौद्घ देशों की मनोस्ट्रीज व...
सिद्धार्थनगर। निज संवाददता
जिले में पर्यटन विकास को लेकर डीएम दीपक मीणा ने जिला पर्यटन अधिकारी संग बैठक की। बैठक में उन्होंने कपिलवस्तु में बौद्ध देशों की मनोस्ट्रीज व विपश्यना केंद्र की जमीन चिन्हित करने का निर्देश संबंधित को निर्देश दिया।
कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि कपिलवस्तु में बौद्ध देशों की मनोस्ट्रीज व विपश्यना केंद्र बनना है इसके लिए जमीन की आवश्यकता पड़ेगी जिसे चिन्हित कर लिया जाए। इसके लिए जिला पर्यटन अधिकारी उपजिलाधिकारी नौगढ़ के साथ समन्वय स्थापित करना होगा। उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा धीमी कार्य प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई। परियोजना प्रबंधक उप्र राज्य निर्माण निगम को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उप्र राज्य निर्माण निगम की केंद्रीय योजना वटवासिनी काली मंदिर गालापुर में कराए जा रहे कार्यों की जांच कराने का निर्देश दिया। इस दौरान सीडीओ अनिल गर्ग, एसडीएम नौगढ़ विकास कश्यप, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अरविंद राय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।