Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsPolice Conducts Digital Warriors Workshop at Siddharth University to Combat Cyber Crime

शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स बनने को किया प्रेरित

Siddhart-nagar News - 20 एसआईडीडी 11: कपिलवस्तु थाने की पुलिस ने सोमवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 21 Jan 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स बनने को किया प्रेरित

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। कपिलवस्तु थाने की पुलिस ने सोमवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक कर डिजिटल वॉरियर्स बनने को प्रेरित किया।

प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु अनुज कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स बनने को प्रेरित कर उनके कार्यों को बताया। उन्होंने कहा कि अफवाहों को रोकना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं उनको शेयर न करना, सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर न करना, पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना आदि है। उन्होंने युवाओं को साइबर अपराध से बचने व भ्रामक जानकारी से बचाव के लिए जागरूक किया। साथ ही साइबर अपराध को रोकने के लिए जरूरी जानकारी दी। इस दौरान चीफ प्राक्टर डॉ.दीपक बाबू, सहायक प्राक्टर डॉ. शिवम शुक्ल, विनय यादव, कांस्टेबल. अर्जुन यादव, महिला आरक्षी कीर्ति सिंह आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें