सिद्धार्थनर में 25 हजार का इनामिया आरोपी अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में पुलिस ने शनिवार को 25 हजार रुपये के इनामिया आरोपी रोशन अली को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध असलहा और बिना नंबर प्लेट वाली पिकअप बरामद हुई। आरोपी पर गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज...

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बांसी कोतवाली पुलिस ने शनिवार को एक 25 हजार रुपये के इनामिया आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक अवैध असलहा व एक बिना नंबर प्लेट वाली पिकअप भी बरामद की है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि रोशन अली पुत्र कादिर अली उर्फ साबिर अली निवासी अहिरौली दुबौली टोला तकिया थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज, बिहार के खिलाफ पूर्व में गोवध अधिनियम के तहत केस दर्ज था। पुलिस उसकी तलाश में थी। शनिवार को आरोपी को इटवा रोड पर हेलवाजोत पुलिया के पास से बिना नंबर की पिकअप व एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।