Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsPolice Arrest Two Smugglers with Rice Bags Near India-Nepal Border

दो बोरी चावल के साथ दो धराए

Siddhart-nagar News - मोहाना पुलिस ने बुधवार को भारत-नेपाल सीमा के पास दो लोगों को गिरफ्तार किया, जो साइकिल पर दो बोरी चावल ले जा रहे थे। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान लाल बहादुर और रिजवान के रूप में हुई है। उन्हें ककरहवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 16 Jan 2025 03:48 AM
share Share
Follow Us on

ककरहवा। मोहाना पुलिस ने बुधवार को साइकिल पर लदी दो बोरी चावल के साथ दो लोगों को पकड़कर ककरहवा कस्टम को सौंप दिया। थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि बुधवार को भारत-नेपाल सीमा से लगभग 10 मीटर पहले भगवानपुर गांव से दोनों को पकड़ गया है। पूछताछ में उनकी पहचान क्षेत्र के बर्डपुर नंबर दो के बहादुरपुर टोला निवासी लाल बहादुर पुत्र सत्यनारायन व बनकसिया टोला निवासी रिजवान पुत्र निशार के रूप में हुई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई वीरेन्द्र कुमार कुंवर चौकी प्रभारी लालपुर,हेड कांस्टेबल मंजेश कुमार, कांस्टेबल संजय कुमार यादव शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें