Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsPolice Arrest Two for Threatening Health Center Superintendent in Siddharthnagar

अधीक्षक को जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

Siddhart-nagar News - डुमरियागंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा के अधीक्षक को जान से मारने की धमकी व स्टाप नर्स से अभद्रता के मामले में मंगलवार को पुलिस ने दो आरोपितों क

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 14 Jan 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा के अधीक्षक को जान से मारने की धमकी व स्टाप नर्स से अभद्रता के मामले में मंगलवार को पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के नाम मनोज वर्मा व देवांश मिश्र है। शेष दो की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

दरअसल डुमरियागंज थाना क्षेत्र के बेंवा सीएचसी पर 29 दिसंबर को आशीर्वाद अस्पताल के संचालक मनोज वर्मा शाम सात बजे अपने तीन अन्य साथियों विकास वर्मा, देवांग मिश्र, आनंद कुमार वर्मा संग सीएचसी परिसर में घुसकर स्टाफ नर्स से रोगी भेजने का दबाव बनाते हुए अभद्रता पर उतारु हो गए। शोर सुनकर अधीक्षक डॉ. विकास चौधरी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। कारण जानना चाहा तो उनसे भी उलझ गए और जब स्वास्थ्य कर्मी इकट्ठा होने लगे तो जानमाल की धमकी देकर निकल गए। अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मनोज वर्मा समेत चार पर केस दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि चार आरोपितों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो की तलाश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें