Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsPolice Action Against Tree Cutting Incident in Siddharthnagar

वनकर्मियों के साथ बदसलूकी मामले में केस दर्ज

Siddhart-nagar News - डुमरियागंज थाना क्षेत्र के हिजुरा गांव के पास शनिवार को हुई थी बदसलूकी वनरक्षक की तहरीर पर दो नामजद व 10 अज्ञात पर दर्ज किया है केस डुमरियागंज/भनवापु

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 25 Feb 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
वनकर्मियों के साथ बदसलूकी मामले में केस दर्ज

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज‌ थाना क्षेत्र के हिजुरा गांव के पास हरा पेड़ काटने की सूचना पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी व अन्य कर्मियों के साथ शनिवार को हुई बदसलूकी के मामले में वन रक्षक की तहरीर पर डुमरियागंज पुलिस ने दो नामजद और आठ से 10 अज्ञात पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

डुमरियागंज रेंज के शाहपुर बीट के वन रक्षक धर्मराज दुबे पुत्र आज्ञाराम दुबे निवासी पेड़रियाजीत ने सोमवार को डुमरियागंज थाने पर तहरीर देकर बताया कि शनिवार को हिजुरा के पास कुछ लोगों द्वारा सड़क के किराने पेड़ काटने की सूचना पर वनक्षेत्राधिकारी डुमरियागंज अजय शंकर शुक्ल से साथ पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग राजकीय वृक्ष काटकर गिरा दिए थे और हम लोगों को देख वे वहां से चले गए पुनः वापस आठ से 10 लोग के साथ मौके पर आकर हम लोगों से अपशब्दों का प्रयोग कर मारपीट पर आमादा हो गए। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए राजकीय यूकेलिप्टस प्रकाष्ठ को उठाने में बाधा उत्पन्न किए। इसमें मूसे पुत्र बलराम निवासी मन्नीजोत व सुबराती पुत्र इकबाल निवासी मंगराव थाना डुमरियागंज की पहचान हो सकी एवं अन्य को पहचान नहीं पाई है। थाना प्रभारी श्याम सुंदर तिवारी ने कहा कि तहरीर के आधार पर दो नामजद व आठ से 10 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें