कर्बला दर्शन के लिए रवाना हुए जायरीन
Siddhart-nagar News - डुमरियागंज के हल्लौर से सऊदी अरब के कर्बला की जियारत के लिए जायरीनों का जत्था रवाना हुआ। इमाम बारगाह में विदाई समारोह हुआ जिसमें मौलाना शहकार हुसैन जैदी ने इराक़ की जियारत की महत्ता और शहीद इमाम हुसैन...
डुमरियागंज। क्षेत्र के हल्लौर से सऊदी अरब के कर्बला की जियारत (दर्शन) को जायरीनों (श्रद्धालुओं) का जत्था रवाना हुआ। इमाम बारगाह में मजलिस के बाद परिजनों ने जाने वालों को विदाई दी। हल्लौर स्थित वक्फ शाह आलमगीर सानी में आयोजित मजलिस में मौलाना शहकार हुसैन जैदी ने कहा कि इराक़ स्थित रौजा की जियारत करना लोगों की दिली तमन्ना होती है। वहां से लौटकर वतन आने वाले लोगों की जिंदगी व किरदार में तब्दीली हो जाती है। उन्होंने इस दौरान शहीद इमाम हुसैन व उनके साथियों का वाकया पढ़ा जिसे सुनकर लोग गमगीन हो गए। इस दौरान मौलाना आदिल, मौलाना नेहाल, अकबर मेहदी, हैदरे कर्रार, नायाब हैदर, नफीस हल्लौरी, सैफ हैदर, हाशिम रिजवी, काजिम मेहंदी कर्बलाई, अजीम हैदर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।