ई-रिक्शा की टक्कर से पैदल जा रहे व्यक्ति की मौत

बांसी के गोहर चौराहे पर मंगलवार सुबह ई-रिक्शा की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। लक्ष्मीकांत पांडेय, जो दवा लेने जा रहे थे, गंभीर रूप से घायल हो गए और पीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 15 Oct 2024 04:52 PM
share Share

बांसी, हिन्दुस्तान संवाद। बांसी कोतवाली क्षेत्र के गोहर चौराहे पर मंगलवार की सुबह ई रिक्शा की टक्कर से पैदल दवा लेने जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के भरमा गांव निवासी लक्ष्मीकांत पांडेय (49) पुत्र स्व. महाराज मणि पांडेय मंगलवार को गांव से पैदल ही दवा लेने गोहर चौराहे पर जा रहे थे। इसी दौरान गोनहा की तरफ से आए ई रिक्शा चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया। इससे उन्हें गंभीर चोटें आई। परिजन उन्हें लेकर पीएचसी बांसी गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। ई-रिक्शा को गोहर चौराहे पर ग्रामीणों ने खड़ा करा लिया है। मृतक के भाई श्रीकांत पांडेय ने ई रिक्शा चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक राम कृपाल शुक्ल ने कहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई की तहरीर मिली है, जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें