सूई लगाते ही युवक की मौत, हंगामा
पेट दर्द की शिकायत पर जिला अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचा था युवक रखवा दिया है। सदर थाना क्षेत्र के परसा शाह आलम निवासी विशाल (18) पुत्र रामवृक्ष के
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में रविवार की रात पेट दर्द की शिकायत पर पहुंचे मरीज की सूई लगने के कुछ देर बाद मौत हो गई। युवक की मौत होते ही परिजनों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया है।
सदर थाना क्षेत्र के परसा शाह आलम निवासी विशाल (18) पुत्र रामवृक्ष के पेट में रविवार की रात दर्द हुआ। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचे। उसका पैर भी टूटा हुआ था। उसने मौके पर मौजूद डॉक्टर से पेट में दर्द की जानकारी दी। इसके बाद उसे एक सूई लगाई गई। सूई लगने के 10 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों ने हंगामा कर दिया। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया। मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ.हसमतुल्ला ने बताया कि मरीज कुछ देर पहले ही आया है। पेट दर्द की शिकायत थी। उसका पैर पहले से ही फ्रैक्चर था। दर्द का इंजेक्शन लगाया गया है। इसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है। सदर थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। परिजनों को समझा दिया गया है। शव को कब्जे में लेकर मर्चरी में रखवा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।