बाबा साहब के संघर्षों और विचारों पर हुई चर्चा
Siddhart-nagar News - 27 एसआईडीडी 15: सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु में आयोजित गोष्ठी में मौजूद शिक्षक ए विभाग में रविवार को संविधान के नीति निर्देशक तत्व विषय पर एक दिवसीय संगो

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के वाणिज्य संकाय अंतर्गत एमबीए विभाग में रविवार को संविधान के नीति निर्देशक तत्व विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के विचारों और उनके आदर्शों पर केंद्रित रहा। मुख्य वक्ता वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ ने संविधान में निहित नीति निर्देशक तत्वों की व्याख्या करते हुए उनके सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. सच्चिदानंद चौबे ने बाबा साहब के संघर्षों और विचारों पर गहन चर्चा की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विमल चंद्र वर्मा समेत डॉ. हरेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. अनुज कुमार, सहायक आचार्य बाल गंगाधर, डॉ. दीपक जायसवाल ने भी विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रो. नीता यादव, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. शरदेंदु त्रिपाठी, डॉ. धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।