Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsNutritional Pack Distribution for TB Patients in Siddharthnagar Health Centers

टीबी बीमारी को मात देने को पोषण युक्त आहार का करें सेवन

Siddhart-nagar News - 14 एसआईडीडी 10: शोहरतगढ़ सीएचसी पर टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरण करने से पहले बीमारी को मात देने के लिए प्रेरित करते सीएमओ डॉ.रजत कुमार चौरसिया व मौज

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 14 Jan 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर क्षय रोगियों में पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने शोहरतगढ़ सीएचसी परिसर में पोषण पोटली का वितरण किया। उन्होंने कहा कि पोषण पोटली वितरण करने का मुख्य उद्देश्य बीमारी को मात देने के लिए पोषण युक्त आहार का सेवन करना है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के अंत तक जनपद को टीबी मुक्त बनाना है। इसके लिए जनपद में 100 दिनों का विशेष अभियान चलाकर गांव-गांव शिविर लगाया जा रहा है। बीमारी का लक्षण बताते हुए स्क्रीनिंग की जा रही है। इसमें संभावित रोगियों के बलगम की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इलाज प्रारंभ हो रहा है, लेकिन यह बीमारी जड़ से तभी समाप्त होगा, जब सभी लोग बीमारी के प्रति जागरूक रहेंगे। प्रति टीबी मरीज को बीमारी से लड़ने के लिए निक्षय मित्र बनाए जा रहे हैं, ताकि वह बीमारी के प्रति प्रेरित कर सकें। सीएमओ ने निक्षय मित्रों से अपील करते हुए कहा कि पोषण पोटली में बीमारी से लड़ने वाला खाद्य पदार्थ मरीज को देकर बीमारी से लड़ने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान अधीक्षक डॉ. एसके भारती, वरिष्ठ उपचार पर्येवेक्षक वीरेंद्र प्रताप पुरी, बीसीपीएम सुरेंद्र पाल आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें