डॉ. हंसराज को मिला अंतरराष्ट्रीय तथागत विशिष्ट सृजन सम्मान
सिद्धार्थनगर में आयोजित नौवें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय तथागत सृजन सम्मान समारोह में कई साहित्यकारों की पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। डॉ. हंसराज कुशवाहा को उनके योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय तथागत विशिष्ट...
बांसी। हिन्दुस्तान संवाद सिद्धार्थ तथागत कला साहित्य संस्थान सिद्धार्थनगर की ओर से नौवें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय तथागत सृजन सम्मान समारोह एवं वर्तमान हिन्दी लेखन की दिशा एवं दशा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न साहित्यकारों की ओर से लिखित पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। इसमें डॉ.राजेंद्र परदेसी की पुस्तक चयनित कथाहरू व डॉ.रेखा यादव की पुस्तक धीरे से प्रमुख रहीं। वहीं रतन सेन डिग्री कॉलेज बांसी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हंसराज कुशवाहा को कला, साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय तथागत विशिष्ट सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया। डॉ.कुशवाहा को यह सम्मान मिलने पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.राजेंद्र परदेसी, डॉ. भास्कर शर्मा, डॉ. रघुवीर शर्मा, अमृता राणा आदि ने बधाई दी है। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार व आयकर आयुक्त गोरखपुर अमलेन्दु नाथ मिश्र, वरिष्ठ साहित्यकार व जिला न्यायाधीश सिवान बिहार प्रतिभा चौहान, वरिष्ठ साहित्यकार एवं सांसद काठमांडू नेपाल डॉ. रेखा यादव, पूर्व चैयरमैन मिरिक दार्जिलिंग डॉ. कमला तमांङ व रतन सेन डिग्री कॉलेज बांसी के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हंसराज कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।