सुलभ यात्रा में मददगार साबित होगी बढ़नी से शुरू हुई बस सेवा
Siddhart-nagar News - मकर संक्रांति पर मिले इस सौगात से खुश हैं क्षेत्र के लोग इलाकों के अलावा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के नागरिकों को भी सहूलियत होगी। विधायक विनय वर्मा की पह
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बढ़नी कस्बा से देवभूमि प्रयागराज व गोरखपुर के लिए शुरू हुई रोडवेज बस सेवा से नगर पंचायत बढ़नी सहित ग्रामीण इलाकों के अलावा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के नागरिकों को भी सहूलियत होगी। विधायक विनय वर्मा की पहल पर प्रयागराज व गोरखपुर के लिए मकर संक्रांति पर मिले इस सौगात से क्षेत्र के लोग खुश हैं। उनका कहना है कि बस सेवा यात्रियों के सुलभ यात्रा में मददगार साबित होगी। बढ़नी से गोरखपुर-प्रयागराज के बीच में पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थानों तक भी लोग आसानी से अब पहुंच सकेंगे।
बढ़नी कस्बा निवासी त्रियुगी नाथ अग्रहरि ने कहा कि क्षेत्रवासियों की इस बस सेवा का बेहतर लाभ मिलेगा। लोग जरूरत के कार्यों से गोरखपुर व प्रयागराज की आसानी पूर्वक यात्रा कर सकेंगे। पड़ोसी मुल्क नेपाल के लोगों को भी इस सेवा का लाभ मिलेगा।
धनौरा बुजुर्ग गांव के अलीमुउल्लाह ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के लोग भी बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। कोई निर्धारित बस सेवा न होने से अब तक यात्रा में काफ़ी असुविधा होती थी। पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी सुविधा होगी। बढ़नी निवासी व्यापारी कन्हैयालाल मित्तल ने कहा कि इस बस सेवा का लाभ व्यापारी वर्ग अच्छी तरह से उठा सकेंगे। गोरखपुर व प्रयागराज आदि जगहों से व्यापार कार्य में जुड़ाव होगा। अधिवक्ता श्रवण श्रीवास्तव ने कहा कि बढ़नी से गोरखपुर की तरफ जाने वाली बस से सुबह के समय आसानी से लोग शोहरतगढ़ तहसील व जनपद मुख्यालय सिद्धार्थनगर व मुख्य व्यापारिक स्थल गोरखपुर के लिए आवागमन कर सकेंगें। प्रयागराज हाईकोर्ट जाने में भी सहूलियत होगी।
यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाएगा। रोडवेज बस सेवा के सुचारू संचालन के लिए नागरिकों का सहयोग जरूरी है। प्रयागराज व गोरखपुर दोनों महत्वपूर्ण स्थानों के लिए अनवरत संचालन सेवा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार होगी।
विजय कुमार गंगवार, एआरएम रोडवेज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।