Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsNew Clinics in Medical Colleges to Combat Tobacco Addiction in India

तंबाकू छुड़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज में चल रही ओपीडी

Siddhart-nagar News - तंबाकू छुड़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज में चल रही ओपीडीएनएमसी के अनुसार क्लीनिक नशा मुक्ति केंद्र की तरह ही संचालितगांव और कस्बों में नजर, वर्तमान समय

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 19 Oct 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। तंबाकू की लत से छुटकारा पाने के लिए देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में अलग से क्लीनिक शुरू करने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में जिले के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में भी तंबाकू की लत को छुड़ाने के लिए ओपीडी चलाई जा रही है। एनएमसी के अनुसार क्लीनिक नशा मुक्ति केंद्र की तरह संचालित है। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन ओपीडी चलाई जा रही है।

मेडिकल कॉलेज के नशा मुक्ति केंद्र ने जिन गांव व कस्बों को नशा मुक्त करवाने के लिए गोद लिए होंगे उन मरीजों की विशेष निगरानी होगी। इसको लेकर जागरूकता फैलाने व अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीण स्तर पर टीम भी गठित की जाएगी। जिससे लोग तंबाकू की लत से दूर हो वर्तमान समय के युवा इस लत से सबसे अधिक आदी है, जिन्हें जागरूक करने के लिए मेडिकल कॉलेज की टीम जागरूकता अभियान भी चला सकती है। मेडिकल कॉलेजों के मनोरोग विभाग के अधीन यह विशेष क्लीनिक संचालित किया जा रहा है। कॉलेज की ओर से अपने आसपास के क्षेत्रों को गोद लेने की तैयारी है, वहां विशेष तौर पर निगरानी रखी जाण्गी। इसके अलावा गांव और कस्बों की आबादी को इसमें शामिल करने के लिए टीमें तैनात की जा सकती हैं। वर्तमान समय में देश की 28.6 फीसद आबादी धूम्रपान के अलावा गुटखा, खैनी, पान मसाला का शौक रखती है। इसके अलावा शराब, ई सिगरेट और अन्य तरह के नशे का शिकार होने वालों की संख्या अलग है। ऐसे में लोगों को इससे छुटकारा दिलाने व जागरूकता फैलाने के लिए ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के सह आचार्य और मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. मो. अफजल ने बताया कि शासन के निर्देश होने पर नशा मुक्ति केंद्र में तंबाकू की लत छुड़ाने के लिए ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। यहां आने वाले मरीजों को उचित उपचार के साथ महत्वपूर्ण सलाह भी दिए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें