Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsNew 50-Bed Joint Hospital Opens in Bansi Siddharthnagar Enhancing Healthcare Services

चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती से संचालन की उम्मीद

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर बांसी

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 12 Dec 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता।

जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर बांसी कस्बा में नवनिर्मित 50 शैय्यायुक्त संयुक्त अस्पताल में सीएमएस समेत कई चिकित्सकों, विशेषज्ञों की तैनाती होने के साथ ही इसके संचालन की उम्मीद भी बढ़ गई है। इस अस्पताल के शुरू होने से भारी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेंगी। शासन से हरी झंडी मिलते ही उद्घाटन की तैयारी शुरू हो जाएगी।

एक वर्ष पूर्व बांसी कस्बे में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत करते हुए 50 शैय्यायुक्त संयुक्त अस्पताल के निर्माण की मंजूरी मिली। इसके बाद भवन भी बनकर तैयार हो गया। मंगलवार को शासन स्तर से सीएमएस समेत विशेषज्ञों, चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। इस पहल के बाद निश्चय ही इस अस्पताल के संचालन की उम्मीद भी बढ़ गई है। तैनाती के लिए जारी सूची में सीएमएस के रूप में श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या से डॉ. उजेर अतहर समेत पीएचसी बांसी से बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रविकांत सिंह, जिला अस्पताल संतकबीरनगर से पैथालॉजिस्ट डॉ. मनोज कुमार चौधरी, सीएचसी उस्का बाजार से डेंटल सर्जन डॉ. नूपुर श्रीवास्तव, जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर से जनरल सर्जन डॉ. ध्रुव कुमार, जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर से ईएनटी सर्जन डॉ. संजय कुमार शर्मा, सीएमओ सिद्धार्थनगर के अधीन नेत्र सर्जन डॉ. ऋषि त्रिपाठी, बाराबंकी से ईएमओ डॉ. धर्मेन्द्र गुप्त, संतकबीरनगर से ईएमओ डॉ. यादवेंद्र प्रताप सिंह को नवीन तैनाती दी गई है। इसी प्रकार महिला चिकित्सा संवर्ग में बाराबंकी से ईएमओ डॉ. मीनाक्षी सक्सेना, पैरामेडिकल स्टाफ में सीएचसी बसंतपुर से एक्सरेटेक्निशयन मनोज कुमार मिश्र, सीएचसी मिठवल से लैब टेक्निशयन भानु प्रताप, पीएचसी बांसी से फार्मासिस्ट रतन शंकर चौधरी, स्टाफ नर्स बिंदू, सुनीता यादव, सीएचसी इटवा से डेंटल हाईजिनिस्ट दीपक कुमार वर्मा को तैनात किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने बताया कि चिकित्सकों, कर्मियों के तैनाती की जानकारी मिली है। जल्द ही समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए शुरू कराने की पहल होगी।

.........

50 शैय्यायुक्त संयुक्त अस्पताल बांसी कस्बा समेत आसपास के क्षेत्रों की बड़ी उपलब्धि है। इसके शुरू होने से निश्चय ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। उपकरण की भी उपलब्धता होनी शुरू हो गई है। सीएमएस के कार्यभार ग्रहण करने के बाद अन्य कमियों को दूर कराने के लिए प्रयास होंगे।

- जय प्रताप सिंह, विधायक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें