जिले में सात केंद्रों पर होगी नीट परीक्षा
Siddhart-nagar News - चार मई को नीट परीक्षा के लिए जनपद में भी बने केंद्र सके लिए जिले के सात कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी भी बनाया

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए एनटीए की ओर से नीट की परीक्षा चार मई को सिद्धार्थनगर में भी होगी। इसके लिए जिले के सात कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। इस परीक्षा में 2160 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।
एनटीए यानी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से हर साल मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट का आयोजन किया जाता है। एनटीए की ओर से इस साल की प्रवेश परीक्षा चार मई को कराने का ऐलान किया गया है। चार मई को यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। एनटीए की ओर से आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। चार मई को होने वाली परीक्षा के लिए जिले के सात सरकारी कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति में शामिल एसपी, जिला विद्यालय निरीक्षक, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य, शहर स्थित सरला इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य की संयुक्त बैठक में जिन कॉलेजों को परीक्षा केंद्र के रूप में प्रस्तावित किया गया है उनमें राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर, बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज बर्डपुर, बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज सिद्धार्थनगर, तिलक इंटर कॉलेज बांसी, रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी और जवाहर लाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज नौगढ़ शामिल हैं। परीक्षा एनटीए के नियमों के अनुसार कड़ी निगरानी में कराई जाएगी। इस परीक्षा में 2160 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने बताया कि नीट परीक्षा को लेकर डीएम के निर्देशन में तैयारियां अंतिम चरण में है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम होंगे। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती समेत नोडल के अलावा पर्यवेक्षक आदि की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।