नेचर स्टडी व भारत-नेपाल सद्भावना मैत्री भ्रमण कल
यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बढ़नी यूनिट द्वारा एक दिवसीय नेचर स्टडी कम टूर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को प्रकृति से जोड़ना और भारत-नेपाल के संबंधों को मजबूत करना है। इसमें...
शोहरतगढ़। यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बढ़नी यूनिट द्वारा रविवार को एक दिवसीय नेचर स्टडी कम टूर का आयोजन किया गया है। इंडो-नेपाल बॉर्डर बढ़नी-कृष्णानगर से आयोजित 31 सदस्यीय भ्रमण कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को प्रकृति से जोड़ने, संरक्षित करने व भारत-नेपाल दोनों देशों के परस्पर संबंधों को भी मजबूती प्रदान करना है। यह जानकारी यूथ हॉस्टल्स एसोसियेशन (यूनिट बढ़नी) के संरक्षक डॉ. नंद किशोर शर्मा एवं राणा प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल सदभावना मैत्री भ्रमण के तहत आयोजित नेचर स्टडी कम टूर में विभिन्न स्थानों के शिक्षाविद्, कानूनविद, पत्रकार, लेखक, हिमालयन ट्रेकर, चिकित्सक, राजनीतिज्ञ, समाजसेवी आदि शामिल होंगे। भ्रमण में शामिल लोग नेपाल के शिवालिक श्रेणी के पहाड़, पर्यावरण, वाइल्ड लाइफ आदि का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि यूनिट द्वारा टूर कम नेचर स्टडी व भ्रमण कार्यक्रम भगवान बुद्ध के जन्म वाले लुंबिनी प्रदेश, नेपाल के पाल्पा एवं बुटवल हेतु आयोजित किया गया है। इंडो-नेपाल के बढ़नी-कृष्णनगर बॉर्डर से करीब 90 किमी दूर पाल्पा जिले के सिद्धबाबा धाम, बुटवल के वानस्पतिक उद्यान (मणिमुकुंद सेन पार्क), जूलॉजिकल पार्क आदि स्थानों पर पहुंच कर मनोरंजन के साथ जानकारी हासिल करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।