गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करें शिक्षक
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के गौतम बुद्ध आडिटोरियम में प्रत्यायन की तैयारी के लिए नैक के पूर्व निदेशक एवं म
सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के गौतम बुद्ध आडिटोरियम में प्रत्यायन की तैयारी के लिए नैक के पूर्व निदेशक एवं मिजोरम विश्वविद्यालय व नेहू शिलांग के पूर्व कुलपति प्रो. एएन राय का व्याख्यान हुआ। उन्होंने कहा कि शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करें। उन्होंने शिक्षा के सामायिक एवं बहुमुखी विकास के लिए प्रयत्नशील रहने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को इंडस्ट्री एवं अन्य एजेंसियों की सहायता से उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यद्यपि सिद्धार्थनगर एक आकांक्षी क्षेत्र है, यहां उद्योगों को स्थापित करना चुनौतीपूर्ण है फिर भी इस क्षेत्र में और अधिक प्रयास की जरूरत है। इस क्षेत्र में सम्भावनाओं को तलाश करने में विश्वविद्यालय अहम योगदान दे सकता है। नैक द्वारा प्रत्यायन शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता को सुधारने में मदद करता है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. कविता शाह, प्रो. सौरभ, प्रो. नीता यादव, प्रो. दीपक बाबू, प्रो.सुनील श्रीवास्तव, डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।