सिद्धार्थनगर में सोने का हार देने गए स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, दो गिरफ्तार
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के बरगदवा गांव में शनिवार रात एक स्वर्ण व्यवसायी सुनील वर्मा का अधजला शव मिला। सुनील की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव की पहचान की। परिवार ने हबीबुल्लाह और कृष्णा वर्मा पर हत्या...
सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव के खेत में शनिवार की देर रात बोरी में एक स्वर्ण व्यवसायी का अधजला शव मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहाना पुलिस ने दो लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मोहाना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के चैनपुर पूरब टोला निवासी सुनील वर्मा (22) पुत्र घनश्याम वर्मा क्षेत्र के ही रमवापुर में आभूषण की दुकान चलाता था है। दुकान से आभूषणों की होम डिलेवरी भी करता था। उसके दुकान के पास क्षेत्र के गौहनिया गांव निवासी हबीबुल्लाह की बर्तन की दुकान है। हबीबुल्लाह ने उससे दो हार देने के लिए घर बुलाया था। शनिवार को सुनील गौहनिया गांव निवासी हबीबुल्लाह के घर बाइक से सोने का हार देने गया था। इसके बाद से सुनील घर नहीं आया। जब वह रात आठ बजे तक घर नहीं पहुंचा तो सुनील के भाई बलिराम वर्मा ने मोहाना थाने पर जाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया। देर रात सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव के पास खेत में ग्रामीणों ने एक बोरी में कुछ जलता हुआ देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सिद्धार्थनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को बोरी से अधजला शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान रविवार को मोहाना थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के चैनपुर पूरब टोला निवासी सुनील वर्मा के रूप में हुई। सुनील के परिजनों ने शिनाख्त की। इसके बाद मृतक के भाई बलिराम ने हबीबुल्लाह व मोहाना चौराहा निवासी कृष्णा वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। चूकि पहले मोहाना थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज था। इससे मोहाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसओ मोहाना अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर हबीबुल्लाह व कृष्णा वर्मा के खिलाफ धारा 103(ए), 38बी, 66/2ए, 201 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पांच अप्रैल की रात में बरगदवा गांव के पास खेत में एक जली हुई लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। मृतक की शिनाख्त रविवार को सुनील वर्मा के रूप में हुई। तहरीर के अधार पर दो नामजद के खिलाफ मोहाना पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सिद्धार्थ, एएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।