बाइक व ई-रिक्शा की टक्कर में मां-बेटे घायल
Siddhart-nagar News - त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के सिंगारजोत पुल के पास की घटना सी दीपक (35) अपनी मां आरती (55) के साथ बलरामपुर जिले के श्रीगंज में एक रिश्तेदार के शादी में ज

बिजौरा, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के सिंगारजोत पुल के पास गुरुवार को बाइक और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार मां-बेटे घायल हो गए। घायलों का बगल के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालत में सुधार बताई जा रही है।
इटवा थाना क्षेत्र के चौखड़िया गांव निवासी दीपक (35) अपनी मां आरती (55) के साथ बलरामपुर जिले के श्रीगंज में एक रिश्तेदार के शादी में जा रहे थे। सिंगरजोत पुल के नजदीक उतरौला की तरफ से आ रहे ई-रिक्शा से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दीपक को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनकी मां आरती को मामूली चोटें लगीं। टक्कर के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। किसी राहगीर ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को बगल के निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर दोनों घायलों को इलाज चल रहा है। बिजौरा चौकी इंचार्ज सुदीप यादव ने बताया कि घटना संज्ञान में है, मामले में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।