Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरMLK PG College Balrampur Advances to Finals in Inter-College Cricket Tournament

तारा चंद कॉलेज को हरा एमएलके फाइनल में

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता।सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में अंतर महाविद्यालय तीन दिवस क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को तीन मैच खेले

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 18 Nov 2024 02:17 AM
share Share

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में अंतर महाविद्यालय तीन दिवस क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को तीन मैच खेले गए। इसमें एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर ने 43 रनों से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं सोमवार को ही एक सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

दोनों नॉक आउट मैच में पहला मैच एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर और डीसीएस पीजी कॉलेज महाराजगंज के बीच खेला गया। इसमें एमएलके पीजी कॉलेज ने नौ विकेट से मैच जीत लिया। एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर के जावेद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे नॉक आउट मैच में एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद और जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज के बीच मैच खेला गया। इसमें जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महाराजगंज ने 43 रनों से मैच जीत लिया और महेश कुमार रावत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहला सेमीफाइनल मैच एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर और तारा चंद पीजी कॉलेज निचलौल के मध्य हुआ। इसमें एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर ने 43 रनों से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। एमएलके पीजी कॉलेज के अनिल चौधरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सोमवार को दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें