Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsMission Shakti Program at Siddharth University Health Awareness for Students

विवि में छात्र-छात्राओं के सेहत की हुई जांच

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य और पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना था। डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 15 Nov 2024 02:26 AM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत विवि परिसर में स्थित अस्पताल में स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूक करना था। छात्रों के साथ अच्छे पोषण, व्यायाम के महत्व, संतुलित आहार और सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. प्रतिभा सिंह एवं डॉ. अरूण द्वेवेदी की ओरसे किया गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. सुनीता त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को अच्छे स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला और अच्छे स्वास्थ्य की प्रथाओं पर अपने विचार व्यक्त किये। सह-समन्वयक डॉ. रेनू त्रिपाठी और डॉ. रक्षा ने भी अच्छे स्वास्थ्य पर अपने विचार साझा किए, अच्छी स्वास्थ्य स्थिति बनाए रखने में सही खान-पान, अनुशासन के महत्व और अच्छे पोषण पर भी छात्रों के बीच चर्चा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें