Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरMeeting of Education Friends in Shoharatgarh to Discuss National Achievement Test Strategies

बीईओ ने की विद्यालयी व्यवस्था बेहतर बनाने पर चर्चा

22 एसआईडीडी 11: शोहरतगढ़ ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में शुक्रवार को विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों की बैठक हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 23 Nov 2024 02:08 AM
share Share

शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में शुक्रवार को विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों की बैठक हुई। इसमें बीईओ संतोष कुमार शुक्ल ने विद्यालय में संचालित निपुण भारत मिशन की गतिविधियों के अलावा विद्यालय व्यवस्था को बेहतर बनाने और आगामी नैट (नेशनल एचीवमेंट टेस्ट) परीक्षा को लेकर रणनीति पर चर्चा की।

बीईओ ने शिक्षकों व शिक्षामित्रों को निर्देशित किया कि आगामी नैट परीक्षा में लापरवाही कदापि न बरती जाए। प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षकों, शिक्षामित्रों को नैट परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों की उपस्थिति पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षकों को समय से विद्यालय में उपस्थित रहने, निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से शतप्रतिशत बच्चों के आंकलन के निर्देश दिया। इस दौरान प्रमोद कुमार, गरिमा श्रीवास्तव, अम्बरीश कुमार, शिवनाथ, महेन्द्र श्रीवास्तव, संगीता चौधरी, विजय बहादुर, केशव राम, रंजना, आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें