Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsMDM Shed Construction Issues at Kakrahwa School Insufficient Materials for Students

सही काम न करने वालों पर होगी कार्रवाई

Siddhart-nagar News - ककरहवा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एमडीएम शेड का निर्माण हो रहा है, लेकिन निर्माण में सीमेंट, गिट्टी और छड़ की कमी है। बच्चों को जमीन पर बैठकर भोजन करना पड़ रहा है। बीडीओ विजय सिंह ने निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 22 Feb 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
सही काम न करने वालों पर होगी कार्रवाई

ककरहवा। ककरहवा में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एमडीएम शेड का निर्माण सचिव द्वारा कराया जा रहा है। बच्चों के बैठने के लिए बन रहे शेड निर्माण में सीमेंट, गिट्टी, छड़ कम डाला गया है। इंचार्ज प्रभारी प्रधानाध्यापक राम सेवक ने बताया कि बच्चों को मजबूर होकर जमीन पर बैठकर भोजन करना पड़ रहा है। बर्डपुर के बीडीओ विजय सिंह ने बताया कि बच्चों के भोजन करने के लिए एमडीएम शेड का निर्माण किया गया है। बच्चों के बैठने वाले सीट में कमी मिली है। सचिव व अवर अभियंता को निर्देशित किया गया है कि बच्चों के बैठकर भोजन करने वाले सीट को तोड़ कर पुनः निर्माण कराएं। सही काम न करने वाले सचिव व अवर अभियंता पर जांच में कमी मिलने पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें