Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsManrega Workers Demand Payment Ahead of Holi Festival

मानदेय न मिलने से फीकी रही होली

Siddhart-nagar News - पथरा बाजार में मनरेगा योजना के तहत रोजगार सेवकों को पिछले छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इससे कर्मियों की होली फीकी रह गई है। 92 रोजगार सेवकों और अन्य कर्मियों ने अविलंब भुगतान की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 16 March 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
मानदेय न मिलने से फीकी रही होली

पथरा बाजार। मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में रखे गए रोजगार सेवकों (संविदा कर्मी) का पिछले छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इसके चलते कर्मियों की होली फीकी रहे। मिठवल ब्लॉक क्षेत्र में 92 रोजगार सेवकों के अलावा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, एकाउंटेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित कुल 95 कर्मी तैनात हैं। जिनको पिछले छ: माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। कर्मियों को उम्मीद था कि होली के पहले खाते में कुछ धनराशि आ जाएगी, लेकिन ऐसा न होने से कर्मियों की होली फीकी रही। ब्लॉक अध्यक्ष लाल सिंह वर्मा ने बताया कि इतने अल्प मानदेय में घर चलाना बड़ी मुश्किल हो रहा है। इसके बाद भी त्यौहारों पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। रोजगार सेवक सरवन, कृष्ण गोपाल पांडेय, पवन कुमार चौधरी, कृष्ण चंद्र चौधरी, सूर्य नाथ चौरसिया, रमेश विश्वकर्मा, उर्मिला देवी, जानकी, किस्मती, तारा देवी, चंचल पाठक आदि ने अविलंब मानदेय भुगतान की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।