Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsMandatory Farmer Registration for Benefits in Uttar Pradesh SDM Kunal

फार्मर रजिस्ट्री के बिना नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि

Siddhart-nagar News - इटवा के एसडीएम कुणाल ने बताया कि सभी किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्री के बिना किसान सम्मान निधि और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। रजिस्ट्री से किसानों को कई फायदे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 20 Feb 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
फार्मर रजिस्ट्री के बिना नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि

इटवा। एसडीएम कुणाल ने बताया कि सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। इसके बिना किसान सम्मान निधि समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कई फायदे होंगे। किसान सम्मान निधि नियमित रूप से मिलती रहेगी। किसानों की भूमि का पूरा विवरण एक ही जगह उपलब्ध होगा। इससे भूमि संबंधी विवाद भी कम होंगे। बताया कि रजिस्ट्री कराने के लिए किसानों को अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा। साथ में खतौनी और आधार कार्ड की छायाप्रति ले जानी होगी। किसी समस्या के लिए लेखपाल या कृषि विभाग के कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं। रजिस्ट्री कराने से केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसमें रसोई गैस, खाद, बीज और कृषि यंत्रों पर सब्सिडी शामिल है। डिजिटल केसीसी के जरिए दो लाख रुपए तक का लोन बिना दस्तावेज के उसी दिन मिल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें