एक ही समय में दो जगह कार्य दिखाने पर मस्टररोल शू्न्य
Siddhart-nagar News - बर्डपुर क्षेत्र में मनरेगा योजना में कच्चे कार्य के दौरान श्रमिकों की अनियमितता सामने आई है। बीडीओ ने निरीक्षण में पाया कि एक ही श्रमिक को एक ही दिन में विभिन्न कार्यों में दिखाया गया है। इसके चलते कई...
ककरहवा। बर्डपुर क्षेत्र के कई गांवों में प्रतिदिन कच्चे कार्य कराए जा रहे हैं। मनरेगा योजना में साइड पर कम श्रमिक व कागज में अधिक श्रमिकों को दिखाने का खेल चल रहा है। पूर्व में बीडीओ के औचक निरीक्षण में भी इसकी पोल खुल चुकी है। इस खेल के उजागर होने पर बीडीओ ने कई ग्राम पंचायतों के मस्टर रोल शून्य करते हुए फिर से कार्य कराने का निर्देश दिया है। विभागीय करीबी बताते हैं कि एक ही श्रमिक से एक ही दिन में गड्ढे की खुदाई कराई जा रही रही है, तो दूसरी ओर भवन निर्माण में भी उसी श्रमिक को दिखाया जा रहा है। एक ही मजदूर एक ही समय में दो जगह कैसे कार्य कर रहा है, यह जांच का विषय बन गया है। बीडीओ सुरेश कुमार ने बताया कि मनरेगा श्रमिकों की शिकायत पर बर्डपुर नंबर चार, दुल्हा जनूबी, झंगटी, बगही व बर्डपुर तीन की जांच की गई है। जांच में गड्ढे की खुदाई, चकरोड पटाई, नाला खुदाई व अन्न भवन निर्माण, सेड निर्माण पर भी उन्हीं श्रमिकों को कई मास्टर रोल पर दिखाया गया है। झंगटी में गड्ढे की खुदाई व अन्न भवन पर वही श्रमिक फोटो में देखें गए हैं। एक श्रमिक दो जगह एक ही दिन कैसे काम कर सकता है। इन सभी ग्राम पंचायतों का मस्टर रोल शून्य करते हुए फिर से मस्टर रोल बना कर कार्य करवाने के लिए सचिवों को निर्देशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।