प्रभु के विवाह का मंचन देख झूम उठे दर्शक
22 एसआईडीडी 13: डुमरियागंज क्षेत्र के चौखड़ा गांव में चल रहे रामलीला में गुरुवार की रात कलाकारों ने मनोहारी मंचन किया।
डुमरियागंज। हिन्दुस्तान संवाद डुमरियागंज क्षेत्र के चौखड़ा गांव में चल रहे रामलीला में गुरुवार की रात कलाकारों ने प्रभु राम समेत सभी भाइयों के विवाह का सजीव मंचन किया। मंचन देख दर्शक खुशी से झूम उठे।
कलाकारों ने दिखाया कि धनुष यज्ञ के बाद मिथिला नरेश जनक अपने दूत को अयोध्या भेजते हैं। दूत अयोध्या पहुंच कर राजा दशरथ को जनक जी का निमंत्रण देता है। भरत पूछते हैं कि पिताजी कैसा निमंत्रण है, तब दशरथ कहते हैं कि बारात सजाओ और जनकपुर चलो। अयोध्या से बारात जनकपुर पहुंचता है जहां राजा जनक बारात की अगवानी करते हैं। धार्मिक परंपरा के अनुसार राम का विवाह सीता के साथ, भरत का मांडवी, लक्ष्मण का उर्मिला और शत्रुघ्न का विवाह श्रुति कृतिका से संपन्न हुआ। विवाह के बाद राजा दशरथ चारों पुत्रों व चारों बहू के साथ अयोध्या वापस आते हैं। इस अवसर पर ठाकुर प्रसाद मिश्र, अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।