Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsLeadership Development Program at Siddharth University Emphasizing Smart Work and Ethical Values

नैतिक मूल्यों को बनाए रखने के महत्व पर विचार करना जरूरी

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में दो दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुलपति प्रो. कविता शाह ने प्रतिभागियों को नेतृत्व के थ्री सी (रचनात्मकता, संचार, सहयोग) पर जोर देते हुए स्मार्ट वर्क और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 28 Dec 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। व्यक्ति जब किसी कार्य को पूरा करने में लगता है तो पूरी कायनात उस कार्य को करने में मदद करती है। प्रतिभागियों को अपनी क्षमता, आत्म-साक्षात्कार एवं प्राथमिकता को पहचानकर नेतृत्व को अपनाने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए। कड़ी मेहनत की बजाए स्मार्ट वर्क रणनीतियों को अपनाने, निर्णय लेने और पेशेवर आचरण में नैतिक मूल्यों को बनाए रखने के महत्व पर विचार करना जरूरी है। ये बातें सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.कविता शाह ने शनिवार को सिद्धार्थ विवि में दो दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने नेतृत्व के थ्री सी अर्थात रचनात्मक, संचार और सहयोग पर प्रकाश डालते हुए व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफलता को आकार देने में आकर्षण के नियम की चर्चा की। डिप्टी रजिस्ट्रार डीएन यादव ने कहा कि सभी को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने और उच्च शिक्षा में चुनौतियों का सामना करने के लिए कौशल और रणनीतियों में विविधता लानी चाहिए। संयुक्त समन्वयक डॉ. मनीष शर्मा की ओर से विषय प्रस्तावना एवं स्वागतोद्बोधन प्रस्तुत किया गया। रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. सुनील श्रीवास्तव और वनस्पति विज्ञान विभाग के सह आचार्य डॉ. आशुतोष वर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। सत्र में पर्यावरण के अनुकूल और संसाधन-कुशल वातावरण को बढ़ावा देने के लिए परिसरों में उनके एकीकरण पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की। संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शिवम शुक्ल ने किया। इस अवसर पर कला संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो. नीता यादव, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. प्रकृति राय, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ. लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें