Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsLawyers Protest Outside DM Court Over Amendment Bill-2025 and Ignored Memorandum

अधिवक्ताओं ने डीएम कोर्ट के बाहर किया प्रदर्शन, लगाए नारे

Siddhart-nagar News - 20 एसआईडीडी 10: अधिवक्ताओं ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में डीएम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया। के प्रदर्शन के बीच डीएम कोर्ट में करते रहे सुनवाई सिद्धार्थ

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 21 Feb 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं ने डीएम कोर्ट के बाहर किया प्रदर्शन, लगाए नारे

सिद्धार्थनगर, हिटी। अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 व डीएम द्वारा ज्ञापन न लिए जाने से अधिवक्ताओं ने गुरुवार को डीएम कोर्ट के बाहर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान कोर्ट के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करते रहे। अधिवक्ताओं की नारेबाजी के बाद भी डीएम कोर्ट में बैठ कर सुनवाई करते रहे।

बुधवार को अधिवक्ता संगठन से जुड़े लोग अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को देने पहुंचे थे। कोर्ट के अंदर होने की वजह से उन्होंने नहीं लिया था। इसके बाद अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी। कोर्ट का गेट बंद करने लगे थे। डीएम कोर्ट से बाहर निकल आए थे और खुले आसमान के नीचे कुर्सी-मेज लगा कर सुनवाई करने लगे थे। इस दौरान भी अधिवक्ता उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। डीएम बगैर वार्ता के चले गए थे। गुरुवार को भी अधिवक्ता डीएम कोर्ट पहुंचे और बाहर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। अधिवक्ताओं की नारेबाजी के बीच डीएम सुनवाई कर मामलों को निपटाते रहे अधिवक्ता डीएम पर मनमानी का आरोप लगाते रहे लेकिन उनकी ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। कोर्ट का काम निपटाने के बाद वह चले गए। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यदेव सिंह, सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदू सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें