Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsLawyers Protest Against Advocate Amendment Bill 2025 in Dumariyaganj

अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज में अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में अधिवक्ताओं

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 1 March 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज में अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन किया। डुमरियागंज तहसील बार एसोसिएशन व आदर्श बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र पाठक की अगुवाई में तहसील गेट पर प्रदर्शन कर अधिवक्ताओं ने बिल की तत्काल वापसी की मांग की। वहीं एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार रविकुमार यादव को राष्ट्रपति, केंद्रीय कानून मंत्री, राज्यपाल व बार काउंसिल ऑफ इंडिया को संबोधित ज्ञापन देकर भेजवाने की बात कही।

वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रमणि पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, राजेश दुबे, राम बहादुर यादव, शिवशंकर चर्तुवेदी, राकेश श्रीवास्तव आदि अधिवक्ताओं का कहना है कि यह नया कानून उन्हें सरकार का गुलाम बना देगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार और कानून मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने बिल वापस नहीं लिया तो वे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। अधिवक्ताओं ने कहा कि वे समाज के सजग प्रहरी हैं और सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे। इस दौरान अधिवक्ता रमापति सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, सुभाष विश्वकर्मा, भारत भूषण यादव, अवधेश कुमार राही, रजनीश पाण्डेय, अवध बिहारी, मनोज मौर्य, हरेंद्र मौर्य, जलाल अहमद, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें