सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए 15 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय पूर्व नाम राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में रिक्त सीटों पर प्रवेश

सिद्धार्थनगर, हिटी। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय पूर्व नाम राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। यह जानकारी मिशन शिक्षण संवाद के पढ़ाई से प्रतियोगिता अभियान के संयोजक एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक दयाशंकर पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार केवल अपने ही जनपद में आवेदन करने का प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया है कोई भी छात्र छात्रा जो आवेदन की अर्हता पूरी करता हो प्रदेश के किसी भी विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों विकल्प मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।