Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsKumbh Snan Siddharthnagar Depot Operates 16 Buses to Prayagraj Amid Local Route Shortage

कुंभ के अब भी चल रही हर रोज सोलह रोडवेज की सोलह बसें

Siddhart-nagar News - चित्र परिचयकुंभ के अब भी चल रही हर रोज सोलह रोडवेज की सोलह बसेंकुंभ के अब भी चल रही हर रोज सोलह रोडवेज की सोलह बसेंकुंभ के अब भी चल रही हर रोज सोलह रो

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 22 Feb 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
कुंभ के अब भी चल रही हर रोज सोलह रोडवेज की सोलह बसें

सिद्धार्थनगर, हिटी। बुद्ध भूमि से अब भी कुंभ स्नान करने के लिए जाने वालों की संख्या कम नहीं हुई है। सिद्धार्थनगर डिपो हर रोज सोलह बसें प्रयागराज के लिए चला रहा है इससे श्रद्धालुओं का सफर आसान हो जा रहा है। प्रयागराज के लिए बसें लगने से लोकल रूट पर बसों की कमी है जिसे बाकी बची से पूरा करने का प्रयास चल रहा है।

कुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है लेकिन इतनी नहीं कि अतिरिक्त साधनों की जरूरत न पड़े। श्रद्धालुओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए सिद्धार्थनगर डिपो अब भी प्रयागराज के लिए बसों का संचालन कर रहा है। प्रतिदिन इतने श्रद्धालु हो जा रहे हैं कि उनके लिए सोलह और कभी-कभी इससे भी अधिक बसें चलानी पड़ रही है। इसका असर लोकल रूट पर पड़ रहा है। कुंभ की शुरुआत से ही लोकल रूटों पर रोडवेज बसों का टोटा था वह कुछ हद तक बसों की वापसी के बाद कम जरूर हुआ है लेकिन अब भी दिक्कतें बनी हुई है। लोकल में रोडवेज की बसों का संचालन कम होने से यात्री प्राइवेट वाहनों का सहारा ले रहे हैं जहां उनसे अधिक किराया वसूल किया जा रहा है। सिद्धार्थनगर डिपो के एआरएम विजय कुमार गंगवार कहते हैं कि प्रयागराज के लिए सोलह बसें चल रही हैं। किसी दिन इनकी संख्या और अधिक हो जाती है। लोकल रूट पर बची बसें चलाई जा रहा हैं जिससे यात्रियों को दिक्कत न होने पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें