Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरkotedar sell all the ration came for poor case filed against him in sidharthnagar

सिद्धार्थनगर के इस कोटेदार ने बेच दिया गरीबों के लिए आया राशन, केस दर्ज

सिद्धार्थनगर की जोगिया पुलिस क्षेत्र के हाटाखास गांव के कोटेदार पर गुरुवार को केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक बांसी की तहरीर पर केस दर्ज किया है। कोटेदार पर उठान के बाद पूरा राशन बेच...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , सिद्धार्थनगरThu, 2 April 2020 04:22 PM
share Share

सिद्धार्थनगर की जोगिया पुलिस क्षेत्र के हाटाखास गांव के कोटेदार पर गुरुवार को केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक बांसी की तहरीर पर केस दर्ज किया है। कोटेदार पर उठान के बाद पूरा राशन बेच लेने का आरोप है।

डीएसओ बृजेश मिश्र ने बताया कि जोगिया थाना क्षेत्र के हाटाखास गांव के कोटेदार राधेश्याम पांडेय ने 49 कुंतल गेहूं और 35 कुंतल चावल की उठान की थी। राशन को कार्डधारकों में एक अप्रैल से बांटना था। उसने बुधवार को राशन का वितरण नहीं किया तो यह शिकायत उन तक पहुंच गई। वह गुरुवार को जांच करने पहुंचे तो कोटेदार के गोदाम में राशन नहीं मिला। 

जानकारी हुई कि उसने गल्ला बेच दिया है। इसके बाद पूर्ति निरीक्षण बांसी जयनारायण ने कोटेदार राधेश्याम पांडेय के खिलाफ जोगिया कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया। केस दर्ज होने के बाद से कोटेदार फरार हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें