सिद्धार्थनगर के इस कोटेदार ने बेच दिया गरीबों के लिए आया राशन, केस दर्ज
सिद्धार्थनगर की जोगिया पुलिस क्षेत्र के हाटाखास गांव के कोटेदार पर गुरुवार को केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक बांसी की तहरीर पर केस दर्ज किया है। कोटेदार पर उठान के बाद पूरा राशन बेच...
सिद्धार्थनगर की जोगिया पुलिस क्षेत्र के हाटाखास गांव के कोटेदार पर गुरुवार को केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक बांसी की तहरीर पर केस दर्ज किया है। कोटेदार पर उठान के बाद पूरा राशन बेच लेने का आरोप है।
डीएसओ बृजेश मिश्र ने बताया कि जोगिया थाना क्षेत्र के हाटाखास गांव के कोटेदार राधेश्याम पांडेय ने 49 कुंतल गेहूं और 35 कुंतल चावल की उठान की थी। राशन को कार्डधारकों में एक अप्रैल से बांटना था। उसने बुधवार को राशन का वितरण नहीं किया तो यह शिकायत उन तक पहुंच गई। वह गुरुवार को जांच करने पहुंचे तो कोटेदार के गोदाम में राशन नहीं मिला।
जानकारी हुई कि उसने गल्ला बेच दिया है। इसके बाद पूर्ति निरीक्षण बांसी जयनारायण ने कोटेदार राधेश्याम पांडेय के खिलाफ जोगिया कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया। केस दर्ज होने के बाद से कोटेदार फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।