कोरेाना : नेपाल ने भारतीय निजी वाहनों के प्रवेश पर लगाई रोक

नेपाल के प्रदेश नंबर पांच सरकार की ओर से कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए शनिवार शाम हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से भारतीय निजी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 23 March 2020 01:25 AM
share Share

नेपाल के प्रदेश नंबर पांच सरकार की ओर से कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए शनिवार शाम हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से भारतीय निजी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। अचानक निजी गाड़ियों पर रोक से बढ़नी-कृष्णानगर बॉर्डर पर सैकड़ों लोगों को परेशान होना पड़ा।

कपिलवस्तु जिले के सीडीओ दृग नारायण पौडेल, एसपी दीप शमशेर राणा व एपीएफ चीफ सुशील शाही ने शनिवार की देर शाम सात बजे कृष्णानगर बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने लिंक गेट के पास बने हेल्थ हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। भारत से नेपाल जाने वाले यात्रियों का गहनता से स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया। इसके बाद कृष्णानगर लिंक गेट इंचार्ज लीला कुंवर को भारतीय दो पहिया, चार पहिया निजी गाड़ियों को नेपाल में प्रवेश करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया। सीडीओ से मिले निर्देश के बाद सीमा पर तैनात कृष्णानगर प्रहरी के जवानों ने अचानक से भारतीय गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया। इस दौरान केवन माल वाहक भारी वाहनों को ही नेपाल जाने दिया जा रहा था। बिना किसी पूर्व सूचना के निजी गाड़ियों पर रोक लगा दिए जाने से सैकड़ों लोगों को परेशान होना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें