Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsKey to Successful Management Be a Good Human Says Vice-Chancellor at Siddharth University

सफल प्रबंधक बनने के लिए एक अच्छा इंसान बनना जरूरी

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कविता शाह ने कहा कि सफल प्रबंधक बनने के लिए सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनना जरूरी है। नैतिक मूल्यों और सहानुभूति जैसे गुण जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 16 Feb 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
सफल प्रबंधक बनने के लिए एक अच्छा इंसान बनना जरूरी

सिद्धार्थनगर। कुलपति प्रो. कविता शाह ने कहा कि एक सफल प्रबंधक बनने के लिए सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनना जरूरी है। ये बातें सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित व्याख्यान में कुलपति प्रो.कविता शाह ने कहीं। उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों, सहानुभूति, धैर्य और अनुशासन जैसे गुण केवल प्रबंधन क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। इस दृष्टि से जातक अट्टकथाएं मानवता और मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण प्रबंधन का बहुत ही प्रभावी और अनुकरणीय माध्यम है। भारत सरकार के स्पात मंत्रालय के पूर्व निदेशक डॉ.जसवीर सिंह चावला ने कहा कि श्रेष्ठ प्रबंधन के अधिष्ठान की सार्थकता सही निर्णय शुभ-शुभ पर आधारित हो, जिसमें किसी भी पक्ष की हार न हो और सभी अपने को प्रबंधन के निर्णय से लाभान्वित अनुभव करें। उन्होंने जातक अट्टकथाओं के माध्यम से नेतृत्व, नैतिकता, निर्णय क्षमता और संगठनात्मक विकास जैसे विषयों को बौद्ध शिक्षाओं के संदर्भ में अपने विचार रखे। उन्होंने जातक अट्टकथाओं का उदाहरण देकर भारत के परिप्रेक्ष्य में प्रबंधन के सूत्रों पर भी विचार रखा। इस अवसर पर प्रो. सौरभ, प्रो. नीता यादव, प्रो. हरीश कुमार शर्मा, डॉ. मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें