149 पैकेट अवैध पटाखे के साथ एक गिरफ्तार
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में कपिलवस्तु पुलिस ने अमित कुमार गुप्त को 149 पैकेट अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई राजेश कुमार...
सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु पुलिस ने 149 पैकेट अवैध पटाखा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक अनुज सिंह ने बताया कि अमित कुमार गुप्त उर्फ मोनू पुत्र रामकिशुन निवासी बर्डपुर नंबर नौ टोला बर्डपुर थाना मोहाना हाल पता कस्बा अलीगढ़वा थाना कपिलवस्तु को 149 पैकेट अवैध पटाखा के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 9बी विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर जरूरी कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में एसआई राजेश कुमार पाण्डेय, रवि प्रताप सिंह सेंगर, आरक्षी संदीप कुमार यादव, मुलायम कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।