Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरKapilvastu Constituency Receives Approval for 15 Road Repairs to Boost Rural Development

कछार क्षेत्र की 15 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति, राह होगी आसान

सिद्धार्थनगर में कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र की 15 सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण के लिए स्वीकृति मिली है। विधायक श्यामधनी राही ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। इन सड़कों के बन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 10 Nov 2024 04:52 PM
share Share

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। किसी भी क्षेत्र के विकास में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली और पानी की महत्ता है। ऐसे में कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र में जर्जर हो चुकी सड़कों की मरम्मत एवं नवीनीकरण की दिशा में 15 मार्गों की स्वीकृति मिली है। इन सड़कों के बन जाने पर क्षेत्रीय ग्रामीणों की राह भी आसान हो जाएगी। विधायक ने स्वीकृति प्रदान के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है। सदर विधायक श्यामधनी राही ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की ओर से कपिलवस्तु क्षेत्र अंतर्गत 15 सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण की स्वीकृति दी गई है। इस निर्णय के बाद से ही निश्चय ही ग्रामीण, खासकर कछारवासियों के लिए ये सड़कें मील का पत्थर साबित होंगी, साथ ही आवागमन की राह भी आसान हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन सड़कों के बारे में स्वीकृति मिली हैं, उनमें तरघौना रमवापुर के किमी चार से बढ़या संपर्क मार्ग, पटखौली से सोहनडीह संपर्क मार्ग, उटिया भठिया मार्ग के किमी-दो से ब्रम्ह्मपुर संपर्क मार्ग, सेंट जेवियर्स स्कूल के बलुरी मार्ग, सोहांस-लोटन से कटहा वाया भेलौजी संपर्क मार्ग, ककरही टड़िया गायघाट से धोबहा चौराहे से बांकी संपर्क मार्ग, उस्का-धर्मसिंहवा मार्ग से अजगरा मार्ग, उस्का सोहांस मोहाना रोड से कुशभौना मार्ग, बर्डपुर धनगढ़वा मार्ग से पोखरभिटवा कल्लीपुर सिपुरा होते हुए रिसालतपुर पक्की सड़क मार्ग, हड़कौली नौडिहवा कड़जहवा मार्ग, ग्राम बनकसिया के लोनिवि से बनकसिया स्कूल तक मार्ग, करौती से रक्शा, सोहांस लोटन महुआ घाट से महुअवा कांशीराम संपर्क मार्ग, मधुबनी गायघाट से सेवकपुर संपर्क मार्ग, मरूखर्गकला से सोनबरसा संपर्क मार्ग शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें