बलरामपुर को हरा महराजगंज की टीम बनी चैंपियन
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज ने एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर को तीन रनों से हराकर जीता। महेश...
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में सोमवार को तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच में जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज की टीम ने एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर को रोमांचक मैच में तीन रनों से हरा कर चैंपियन बन गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जवाहरलाल पीजी कॉलेज महाराजगंज की टीम ने 90 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएलके पीजी कॉलेज की टीम 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज की ओर से महेश ने तीन ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। पूरे सीरीज में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महेश कुमार को मैन ऑफ द सीरीज की भी ट्राफी दी गई। इससे पूर्व दूसरे सेमीफाइनल मैच में जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महरजगंज ने बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज सिद्धार्थनगर को पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया था। समापन अवसर पर विजेता और उपविजेता कप्तान एवं खिलाड़ियों को कुलपति प्रो. कविता शाह की ओर से मेडल और ट्राफी प्रदान किया गया। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अध्ययन के साथ खेल का भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षण संस्थानों में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वर्तमान परिवेश में अध्ययन के साथ क्रीड़ा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए भविष्य बनाने के अनेक अवसर उपलब्ध हैं। साथ ही खेल से विद्यार्थियों के अंदर नेतृत्व क्षमता व सहयोग की भावना, सामाजिकता की भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है। कीड़ा समिति के संयोजक डॉ. विशाल गुप्त ने कहा कि सभी टीमों ने बहुत ही सकारात्मक व्यवहार के साथ खेल भावना का परिचय देते हुए अपना सर्वोत्तम योगदान दिया है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सहित संबद्ध महाविद्यालय में क्रीड़ा का वातावरण और सृजित करने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।