2465 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी प्रवेश परीक्षा
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की गई। 5653 में से 3188 छात्रों ने परीक्षा दी। 11 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें...
सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय बांसी में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा शनिवार को नकल विहीन और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिले के 11 केंद्रों पर हुई परीक्षा में नामांकित 5653 में 3188 ने परीक्षा दी जबकि 2465 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को सफलता के लिए सभी केंद्रों पर खंड शिक्षा अधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया था। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन प्रवेश परीक्षा के लिए 11 केंद्र बनाए गए थे। माता प्रसाद इंटर कॉलेज इटवा में नामांकित 459 के सापेक्ष 257, रईस अहमद इंटर कॉलेज इटवा में नामांकित 352 के सापेक्ष 172, श्री छेदीलाल इंटर कॉलेज बिस्कोहर बाजार में नामांकित 655 के सापेक्ष 416, शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ में नामांकित 602 के सापेक्ष 341 ने परीक्षा दी। वहीं श्री सिंहेश्वरी इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में नामांकित 463 के सापेक्ष 155, जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई में नामांकित 541 के सापेक्ष 231, बाबा हरिदास इंटर कॉलेज उस्का बाजार में नामांकित 210 के सापेक्ष 128 बच्चों ने परीक्षा दी। सेंट थॉमस सेकेंडरी स्कूल हल्लौर में नामांकित 728 के सापेक्ष 420, रतन सेन इंटर कॉलेज बांसी में नामांकित 907 के सापेक्ष 589, विकास इंटर कॉलेज खेसरहा में नामांकित 482 के सापेक्ष 237, कल्पनाथ सिंह कन्या इंटर कॉलेज लोटन में नामांकित 454 के सापेक्ष 166 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव ने श्रीसिहेंश्वरी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। जहां परीक्षा शांतिपूर्ण पाया जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय बसंतपुर बांसी के प्राचार्य आशुतोष मिश्र, परीक्षा के प्रभारी आनंद राय ने सभी केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। इसके अलावा पर्यवेक्षक के रूप में प्रत्येक केंद्रों पर नामित खंड शिक्षा अधिकारियों ने पैनी नजर रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।