Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सिद्धार्थनगरIranian National Arrested Attempting Illegal Entry into Nepal at India-Nepal Border

अवैध रूप से नेपाल में प्रवेश करते हुए ईरानी नागरिक गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर के ककरहवा बॉर्डर पर एक ईरानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया, जो नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। उसके पास वैध वीजा नहीं था। पुलिस ने विदेशी एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपी के पास से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 14 Nov 2024 01:27 AM
share Share

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा के ककरहवा बॉर्डर पर बुधवार को मोहाना थाना की पुलिस व एसएसबी ने नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे एक ईरानी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास वैध वीजा नहीं था। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद विदेशी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

ककरहवा बॉर्डर पर संदिग्धों की जांच चल रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति जो देखने में संदिग्ध लग रहा था वह सीमा पार कर नेपाल जाने की कोशिश में था। उसे पुलिस व एसएसबी ने रोक कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम कामरान चकमेह पुत्र मंसूर निवासी तेहरान पर्स स्ट्रीट टनाड एलए साडी नं-20/2 राष्ट्र ईरान बताया। उससे कागजात मांगे गए लेकिन वह वैध वीजा नहीं दिखा सका। उसे डिटेन कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह ईरानी नागरिक है। वह नेपाल के वीजा पर आया था। उसने बताया कि लगभग 10 वर्ष पहले अमित सिंह पुत्र अज्ञात निवासी बसंतकुंज दिल्ली से केमिकल बिजनेस के सिलसिले में संपर्क में आया था। भारतीय बीजा न होने के कारण वह नेपाली वीजा से नेपाल आया। अमित सिंह दो-तीन बार लुंबिनी नेपाल में आकर बिजनेस के सिलसिले में उससे मिला था। अमित सिंह ही उसे भारत लेकर आया और दिल्ली में उसके साथ बसंतकुंज में रह रहा था। भारत में रहने के दौरान आरोपी की पत्नी उससे मिलने दो-तीन बार भारत आ चुकी है। पुलिसिया पूछताछ में कामरान ने पुलिस को बताया कि अमित सिंह ड्रग माफिया है। इस समय दिल्ली जेल में बंद है। अमित सिंह के जेल जाने के बाद वह दिल्ली से ककरहवा आ गया और अवैध तरीके से नेपाल में प्रवेश कर अपने देश वापस जाना चाह रहा था। एसओ मोहाना अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी कामरान पर धारा 14(ख) विदेशी अधिनियम-1946 व 319(2),318(4),338,336 (3),340(2),339 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के पास से ये सामान हुए बरामद

गिरफ्तार ईरानी नागरिक के पास से चार पासपोर्ट, दो कूट रचित आधारकार्ड (रविकुमार पुत्र ऋषि कुमार निवासी विराटखंड लखनऊ), दो पहचान पत्र कामरान चकमेह पुत्र मंसूर, रेलवे टिकट दिल्ली से गोरखपुर (रविकुमार), मोबाइल, 13 हजार भारतीय रुपये, एक ताश की गड्डी, एक स्मार्ट घड़ी, दो एटीएम कार्ड, पांच भिन्न-भिन्न कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस व एसएसबी टीम

ईरानी नागरिक को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष मोहाना अनूप कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी ककरहवा राकेश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल उमेश कुमार व एसएसबी के एसआई ओमप्रकाश, परितोष सिंहा, हेड कांस्टेबल सीताराम ओरान, कांस्टेबल दुर्गेश मोंजरे, संजू कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें